बिग बॉस ने की बड़ी धोखाधड़ी, विवियन डीसेना को मिला फिर से टाइमगॉड का ताज

बिग बॉस का 18वा सीजन दिन पर दिन और भी ज्यादा रोचक होता जा रहा है। घर के प्रतिभागी अब दो गुटों में बंट चुके हैं। एक तरफ जहां विवियन डिसेना की टीम है जिसमें अविनाश, ईशा और एलिस शामिल है दूसरी तरफ घर के दूसरे बड़े सदस्य हैं। जिसमें रजत, करणवीर, चाहत, शिल्पा जी जैसे बड़े नाम शामिल है। उसके बाद भी विवियन की टीम काफी शानदार अंदाज में लीड करते हुए आगे बढ़ रही है क्योंकि बिग बॉस का सपोर्ट भी विवियन को मिल रहा है। हाल ही में टाइम गॉड के लिए एक टास्क हुआ था जिसमें हथोड़ा बनाने वाले गेम में रजत की टीम ने बाजी मार ली थी लेकिन उसके बाद भी अब टाइम गॉड विवियन बन चुके हैं। इस नए रिजल्ट से साफ है कि बिग बॉस विवियन डिसेना का साथ देता नजर आ रहा है।

विवियन डिसेना फिर से बने टाइम गॉड

हैमर वाले गेम में जब करणवीर की टीम ने बाजी मार ली तब ऐसा लग रहा था कि अब विवियन को टाइम गॉड के पद से हटना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। करणवीर और रजत की टीम ने खुद से एक ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से बिग बॉस ने पक्षपात करते हुए विवियन को फिर से टाइम गॉड बनाने का फैसला कर लिया है। इस बात से रजत की टीम खफा हुई लेकिन उन्हें भी पता था कि उनसे कौन सी गलती हो गई है जिसके कारण ही वह चुपचाप बिग बॉस के फैसले को मानते हुए नजर आए हैं और विवियन डिसेना फिर से नए टाइम गॉड बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन सी गलती रजत और करण को भारी पड़ गई जिसके कारण उनका टाइम गॉड बनने का सपना टूट गया।

विवियन के खिलाफ ऐसा करना पड़ गया दूसरी टीम को महंगा

रजत और करणवीर हैमर वाले गेम को जीत कर बहुत खुश थे कि अब उन्हें टाइम गॉड बनने से कोई रोक नहीं सकता है लेकिन उनसे एक गलती हो गई। इस गेम को समाप्त होने के बाद बिग बॉस ने एक और टास्क दिया। इस टास्क में बिना फिजिकल हुए आगे बढ़ना था लेकिन करणवीर और रजत एक बार फिर से विवियन के साथ फिजिकल हो गए। यही बात उनकी टीम को काफी ज्यादा महंगी पड़ गई। जिसके बाद बिग बॉस ने उनके खिलाफ जाकर विवियन को फिर से टाइम गॉड बना दिया। इस बात से घर के दूसरे सदस्य काफी नाराज चल रहे हैं और इससे साफ है कि विवियन के खिलाफ बिग बॉस अब पक्षपात कर रहा है क्योंकि वह उनका लाडला है।

About gyansankhya

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *