धर्मेंद्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जिनका सम्मान पूरी फिल्म इंडस्ट्री करती है। 88 वर्ष की उम्र में भी यह अभिनेता बड़े पर्दे पर सक्रिय है और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत रहा है। इस साल भी वह कई बड़ी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं और आने वाले समय में भी वीरू पाजी को कई बड़े फिल्मों में दिखाई देना है अपनी शानदार एक्टिंग और अपने व्यवहार से लोगों के दिलों को जीतने वाले धर्मेंद्र लेकिन अपनी एक आदत से खुश नहीं है जिसका जिक्र उन्होंने सबके सामने खुद कर दिया है। वैसे तो धर्मेंद्र अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं करते लेकिन इस वक्त वह कुछ ज्यादा ही भावुक दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं हाल ही में उन्होंने अपनी कौन सी गलती का जिक्र किया जिसका पछतावा उन्हें जिंदगी भर रहा है।
धर्मेंद्र ने 88 वर्ष की उम्र में बच्चों की तरह बहाए आंसू
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान अभिनेता धर्मेंद्र वैसे तो अपनी भावनाओं को काबू करना अच्छे तरीके से जानते हैं लेकिन हाल ही में उनके आंसू छलक उठे हैं। धर्मेंद्र ने अपने हालिया बयान में अपने माता-पिता से जुड़ी हुई बातों को बताया है और इन बातों को बताने के दौरान धर्मेंद्र अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके हैं। 88 वर्ष की उम्र में भी जब धर्मेंद्र के चाहने वालों ने उनकी आंखों में आंसू देखे हैं तब सभी लोग उनके लिए परेशान हो चुके हैं और लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर धर्मेंद्र इतने ज्यादा भावुक किस बात पर हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ऐसा कौन सा गलत काम कर दिया था जिसका अफसोस उन्हें आज सबसे ज्यादा होता है।
धर्मेंद्र ने अपने जवानी के दिनों में माता-पिता के साथ किया था यह गलत काम
धर्मेंद्र जैसा दिग्गज अभिनेता बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में दूसरा कोई और नहीं है। वैसे तो यह अभिनेता हमेशा अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से चर्चाओं में रहता है लेकिन हाल फिलहाल में अब धर्मेंद्र अपने गलत व्यवहार की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल धर्मेंद्र ने खुद बताया कि जब वह जवानी के दिनों में थे तब वह किसी की नहीं सुनते थे और उनके माता-पिता हमेशा उन्हें यही सलाह देते थे कि उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए। धर्मेंद्र ने बताया कि वह दौलत के नशे में चूर थे और वह अपने माता-पिता को वक्त नहीं देते थे लेकिन अब जब उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है तब उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा अफसोस होता है जिसकी वजह से ही वह उन्हें याद करके अपने आंसुओं को बहाने को मजबूर हो जाते हैं।