Gracy Singh.remini Enhanced

आमिर खान की हीरोइन ग्रेसी सिंह का ऐसा हो गया हाल, 44 की उम्र में काम के लिए दर-दर ठोकरें खा रही अभिनेत्री

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां ऐसी आई है जिन्होंने कम समय में ही अपना ऐसा मुकाम बनाया है कि हर कोई उनका दीवाना हो गया है। कुछ उन्ही खूबसूरत अभिनेत्री में ग्रेसी सिंह का नाम शामिल होता है। ग्रेसी सिंह के बारे में आपको बता दे कि उन्होंने आमिर खान के साथ साल 2001 में आई फिल्म लगान में काम किया था और उनकी सादगी और उनकी खूबसूरती पर हर कोई दीवाना हो चुका था। सिर्फ यही नहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने संजय दत्त जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी काम किया था। आइए आपको बताते हैं वर्तमान समय में अब इस अभिनेत्री की हालत कैसी हो गई है।

44 की उम्र में दर-दर भटक रही है ग्रेसी सिंह

आमिर खान की हीरोइन ग्रेसी सिंह का ऐसा हो गया हाल, 44 की उम्र में काम के लिए दर-दर ठोकरें खा रही अभिनेत्री

आमिर खान के साथ लगान फिल्म में काम करने के बाद ग्रेसी सिंह आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गई थी। यही नहीं इसके बाद मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी उनके काम को खूब सराहा गया था। सिर्फ 2 सालों के अंतराल में ही तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद ग्रेसी सिंह फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री मानी जाने लगी थी लेकिन उसके बाद लगातार चार फ्लॉप ने उनके करियर को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया। जिसके बाद ग्रेसी सिंह ने साल 2011 में खुद को फिल्मों से दूर कर लिया। इस दौरान वह कई छोटे-मोटे धारावाहिकों में नजर आती रही लेकिन उन्हें वह सफलता फिर से दोबारा हासिल नहीं हुई। आइए आपको बताते हैं अब 44 की उम्र में आमिर खान की यह खास अभिनेत्री कौन सा काम करके अपना जीवन गुजारा कर रही है।

ग्रेसी सिंह अब जीवन चलाने के लिए कर रही है ऐसा काम

आमिर खान की हीरोइन ग्रेसी सिंह का ऐसा हो गया हाल, 44 की उम्र में काम के लिए दर-दर ठोकरें खा रही अभिनेत्री

ग्रेसी सिंह अब अपने वेबसाइट पर लिखने वाला काम शुरू कर चुकी है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में काम मांगना उन्हें अच्छा नहीं लगता। ग्रेसी सिंह ने बताया कि वह चाहती तो और भी कई फिल्में कर सकती थी लेकिन आगे चलकर उन्हें पारिवारिक फिल्में मिलना बंद हो गई। ग्रेसी सिंह के मुताबिक उनके परिवार वाले उन्हें छोटे कपड़ों में नहीं देख सकते थे जिसकी वजह से उन्होंने कभी अतरंगी फिल्मों में काम नहीं किया उन्होंने बताया कि साल 2018 में जब उनके मैनेजर जोशी जी गुजर गए उसके बाद से उन्होंने फिल्मों में काम मांगना बंद कर दिया क्योंकि यह काम उनके मैनेजर का था। ग्रेसी सिंह के बयान से साफ था कि वह अपने उसूलों से समझौता नहीं करना चाहती थी जिसकी वजह से ही उन्होंने खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया है और अब वह अपने वेबसाइट पर खुद ही लिखती है और अपने चाहने वालों के दिल तक अपनी बात पहुंचाती है।

About gyansankhya

E6c7862ffbc5dac96644599ea5f8749d
Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *