अंबानी परिवार ने अपने छोटे लाडले अनंत अंबानी की शादी इस साल बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न की। हर कोई इस शादी को देखकर दंग था क्योंकि इस शादी में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसे बहा दिए। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से कई नामी कलाकार आकर शादी की रौनक को बढ़ाते नजर आ रहे थे और इस मौके पर पूरा बॉलीवुड इस शादी में शामिल हुआ था। इस ग्रैंड शादी के संपन्न होने के बाद हर कोई राधिका और अनंत अंबानी की जोड़ी के ऊपर नजरे बनकर बैठा हुआ है। हाल ही में अब शादी के लगभग 3 महीने के बाद राधिका ने अपने ससुराल के कई ऐसे राज खोले हैं जो आज तक किसी को भी मालूम नहीं थे।
राधिका ने बताई अपने ससुराल वालों की सच्चाई
अनंत अंबानी की धर्मपत्नी राधिका के ऊपर हर किसी की नजर बनी रहती है। हर कोई उनकी सादगी और उनके व्यवहार की खूब प्रशंसा करता नजर आता है। हाल ही में राधिका ने इस बात की सच्चाई बताई है कि ससुराल में उनके दिन कैसे गुजर रहे हैं। राधिका का कहना है कि वह चीजों को समझ रही है और जहां तक उन्हें नजर आ रहा है तो इस पूरे घर में उनकी सास नीता अंबानी की बात सबसे ज्यादा मानी जाती है। कोई भी अहम फैसला हो उसमें सिर्फ पुरुषों ही नहीं बल्कि महिलाओं की भी भागीदारी होती है और यह बात राधिका को काफी ज्यादा पसंद आई है। इस घर में लेकिन एक ऐसा सदस्य भी है जिससे राधिका बिल्कुल खुश नहीं है। यही नहीं राधिका ने तो इस शख्स के बारे में यह तक कह दिया है कि वह उन्हें काफी ज्यादा घमंडी लगते हैं।
राधिका ने इस शख्स को बता दिया घमंडी
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका वैसे तो काफी सोच समझ कर बोलती है लेकिन हाल ही में उन्होंने घर के एक ऐसे सदस्य को घमंडी बता दिया है जिसे सुनकर नीता अंबानी बिल्कुल खुश नहीं होगी। दरअसल राधिका ने बताया कि जब वह शादी करके घर में आई तब सब लोगों ने उनसे मुलाकात की लेकिन आकाश अंबानी उनसे मुलाकात करने नहीं आए जो रिश्ते में उनके जेठ लगते हैं। राधिका ने बताया कि आकाश अंबानी के इसी व्यवहार से उन्हें यह गलतफहमी हो गई कि वह घमंडी है लेकिन ऐसा नहीं है। आकाश अंबानी काम के सिलसिले में काफी बिजी रहते हैं जिसकी वजह से ही वह राधिका से मुलाकात नहीं कर पाए थे। आकाश अंबानी से बातचीत करने के बाद राधिका की यह गलतफहमी भी पूरी तरह से दूर हो गई।