बिग बॉस 18 अब दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे टास्क और दिन बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन नए टास्क और बढ़ते हुए दिन की वजह से अब प्रतिभागियों का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है। इस मौके पर सारा का असली चेहरा लोगों को देखने को मिला है जो शुरुआत में तो काफी भोली थी लेकिन अब वह चीखती चिल्लाती हुई नजर आ रही है। अविनाश के ऊपर तो उन्होंने हाथ भी उठा दिया और काफी गलत बातें भी कहीं। इन सब के बीच लेकिन रजत दलाल ऐसे प्रतिभागी रहे हैं जिन्होंने अपना नेचर बिल्कुल नहीं बदला है। वह शुरुआत से जिस तरह से नजर आ रहे थे वह अभी भी शो में इस तरह से बने हुए नजर आ रहे हैं।
रजत ने एकता कपूर के सामने भी रखी अपनी बात
बिग बॉस के घर में एक बात देखी जाती है कि जब भी कोई सेलिब्रिटी आकर उन्हें होस्ट करता है तो घर के सभी प्रतिभागी जी हजूरी करते नजर आते हैं। रजत दलाल के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार शो में पहले भी देखा जा चुका है कि रजत ने सलमान के सामने भी अपनी बात कही बेबाकी से रखी है। सलमान खान खुद रजत की इस हिम्मत की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान मौजूद नहीं थे। इस समय वह हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से ही एकता कपूर ने वीकेंड में इसकी कमान संभाली। रजत ने लेकिन एकता कपूर के साथ कुछ ऐसा किया कि उनकी बोलती ही बंद हो गई।
रजत ने दिखाइ अपनी बेबाकी
एकता कपूर के सामने विवियन,चाहत पांडे, अविनाश जैसे सेलिब्रिटी जहां जी हजूरी करते नजर आए वही रजत दलाल के साथ ऐसा नहीं है। रजत दलाल ने साफ तौर पर एकता कपूर की कुछ बातों को गलत ठहराया और कहा कि मैं जैसा हूं मैं वैसा ही रहूंगा। रजत के इस बयान को सुनकर एकता कपूर भी हैरत में आ गई आखिर कोई इतना सच सबके सामने कैसे बोल सकता है। दर्शकों को भी रजत का यह व्यवहार सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने इस शो की शुरुआत की थी वह अभी भी उसी तरह से टिके हुए हैं और उनकी यही बेबाकी घर वालों को पसंद नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि रजत गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन रजत शुरू से ही ऐसे थे, ऐसे में घर वाले भी अब उन्हें निकालने की फिराक में लगे हुए हैं।