सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें दबंग के नाम से नवाजा जाता है। यह अभिनेता बिना किसी डर के बहुत ही शानदार तरीके से अपने स्टेटमेंट को देता है। लेकिन पिछले दो सालों में सलमान की हालत बेहद खराब नजर आई है। इस अभिनेता के घर पर लगातार हमले हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें काफी सारी चेतावनी मिली है। जिसकी वजह से ही सलमान ने अब ज्यादा उड़ना बंद कर दिया है। पिछले साल तो सलमान खान ने घर से बाहर निकलने के लिए एक बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवाई थी और इस बार ईद के मौके पर तो हद ही हो गई। आइए आपको बताते हैं ईद के मौके पर सलमान खान ने ऐसा क्या कर दिया है जिसे देखने के बाद सबका यही कहना है कि अब उनका रुतबा खत्म हो चुका है।

सलमान को अकेले निकलने में लगता है डर

सलमान खान ईद के मौके पर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन अपने चाहने वालों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए सिर्फ सिनेमा हॉल में ही नहीं बल्कि अपने घर की बालकनी में भी आते हैं। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि अपने ही घर में सलमान खान डरे सहमे नजर आएंगे। ईद 2025 के मौके पर भी यह नजारा लोगों को देखने को मिला। पहले तो सलमान खान जब अपनी बालकनी में आए तो वह बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे खड़े नजर आ रहे थे ताकि कोई उनके ऊपर हमला न कर दे और उसके बाद जब सलमान खान घर के बाहर निकले तब भी उनके साथ पूरा काफिला नजर आ रहा था। सलमान की ऐसी हालत को देखने के बाद सबका यही कहना है कि अब सलमान में दम नहीं रहा है।
झुंड में नजर आ रहे हैं सलमान खान

इंसान को अपने कर्मों का फल यही भोगना है और कुछ ऐसी ही हालत सलमान खान के साथ हो चुकी है। अपनी जवानी में लोगों को डरा कर रखने वाले सलमान खुद डरे सहमें नजर आते हैं। हाल ही में ईद के मौके पर जब वह अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे तब इस मौके पर भी 20 से ज्यादा लोग उनके आगे पीछे सुरक्षा के लिए खड़े थे। सलमान के आगे पीछे सुरक्षा घेरा देखने के बाद सबका यह कहना है कि अब इस अभिनेता को हर छोटी चीजों से डर लगने लगा है और यही कारण है कि यह अभिनेता अब बिना सुरक्षा के घर के बाहर कदम भी नहीं रखता है। लोगों का कहना है कि अब सलमान को उन लोगों से माफी मांग लेनी चाहिए जो लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं।