ईद के अवसर पर सलमान की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। हर कोई इसी आस में रहता है कि इस बार सलमान कुछ ऐसा लेकर आएंगे जो लोगों को सुकून देगा। इस बार ईद के मौके पर सलमान फिल्म सिकंदर लेकर आए हैं। बड़ी स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म का प्रचार काफी जोरों शोरो से किया जा रहा था। लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी और इस फिल्म में कुछ साउथ के सितारे भी चार चांद लगाते नजर आ रहे थे। लेकिन पहले ही दिन यह फिल्म ऐसी धराशाई हुई है कि लोग इसे देखने से बचते नजर आ रहे हैं। दरअसल इस फिल्म को देखने वाले लोगों ने इसे सीधे तौर पर कूड़ा बताया है। आइए आपको बताते हैं सलमान की इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है जिसे देखने के बाद दर्शक काफी नाराज है।

पहले ही दिन फ्लॉप हुई सलमान की फिल्म

वैसे तो सलमान खान की फिल्म का लोगों को बेहद इंतजार रहता है लेकिन ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर देखने के बाद सब भाईजान से यही कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अपनी एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए। सलमान के अलावा इस फिल्म में उनके अपोजिट में रश्मिका मंदांना और काजल अग्रवाल जैसी साउथ की बड़ी हीरोइन है। लेकिन यह हीरोइने भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा सकी है। इस फिल्म की कहानी सलमान खान के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है जो राजा साहब के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन चाहे फाइट सीक्वेंस हो या फिर रोमांटिक गाने हो हर मामले में सलमान खान को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई जा रही है। आइए आपको बताते हैं पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन कितना कम रहा है जिसे देखकर लोग सलमान खान का मजाक बनाने लगे हैं।
पहले दिन किया सिकंदर ने मात्र इतने रुपए का कलेक्शन

30 मार्च 2025 को सिनेमाघर में सिकंदर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का प्रचार तो इतने जोर से किया जा रहा था कि ऐसा लग रहा था यह फिल्म 1000 करोड रुपए के आंकड़े को पार करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। रिलीज होने के दिन तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बिना सर पैर की इस कहानी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है और पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म मात्र 28 करोड रुपए कमाने में सफल रही है। जिस तरह से सलमान ने इस फिल्म में एक्टिंग दिखाई है उसे साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने वाली है