अजय देवगन की हालिया रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है। सिर्फ 6 दिनों में ही यह फिल्म 160 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है। जिस तरह यह फिल्म चल चुकी है उससे साफ है कि यह फिल्म अब रुकने वाली नहीं है और 500 करोड रुपए के आंकड़े को जरूर पर करेगी। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तब इस फिल्म के तीन सदस्यों को देखकर लोगों का मानना था कि यह फिल्म फ्लॉप होगी लेकिन अब वही तीनों मिलकर इस फिल्म को सुपरहिट बन चुके हैं।
अर्जुन को लोगों ने कहा था फ्लॉप
रावण के रूप में अर्जुन कपूर ट्रेलर में हंसते हुए सबके सामने आए तब सबका यही कहना था कि अर्जुन इस फिल्म को ले डूबेंगे। आज तक अपने करियर में अर्जुन कपूर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दिया है जिसकी वजह से ही लोगों का कहना था कि रोहित शेट्टी से बड़ी गलती हो गई है। अर्जुन ने लेकिन इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सब का ध्यान खींचा है। रावण के किरदार में उनकी हंसी और उनकी एक्टिंग काफी शानदार दिखाई दी है। यही कारण है कि लोगों का कहना है कि अर्जुन अकेले दम पर दर्शकों को थिएटर तक खींच कर लाने में कामयाब रहे हैं।
अक्षय और टाइगर ने जमाया रंग
फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी का भी हर कोई मजाक बना रहा था। इन दोनों की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बहुत ही बेकार थी। लोगों का कहना था कि रोहित शेट्टी ने गलत घोड़े पर दाव लगा दिया है और इन दोनों की वजह से यह फिल्म बिल्कुल नहीं चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म के जिस सीन में अक्षय कुमार की एंट्री हुई है वह इस फिल्म का सबसे टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। वही टाइगर श्रॉफ को लेकर रोहित एक सुपर हीरो वाली मूवी बनाने वाले हैं ऐसे में उन्होंने इसका संदेश इसी फिल्म के जरिए दे दिया है। ऐसे में इन तीनों को लेकर जो भी नेगेटिव बातें ट्रेलर के बाद फैलाई जा रही थी वह सभी बंद हो चुकी है। तीनों ही सितारों की एक्टिंग सिंघम अगेन में टॉप क्लास की रही है। यही कारण है कि हर कोई रोहित शेट्टी की प्रशंसा कर रहा है और यह कहता नजर आ रहा है कि सिंघम अगेन का नेगेटिव पॉइंट ही उसका प्लस पॉइंट बन चुका है।