दिवाली के मौके पर अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी। इस फिल्म का ट्रेलर जब जारी हुआ था तब लोगों ने इसे नापसंद कर दिया था इसकी बड़ी वजह यह थी कि इसमें पहले तो रामायण वाला एंगल जोड़ा गया था और उसके अलावा में विलेन की भूमिका में अर्जुन कपूर नजर आ रहे थे जिनकी एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। ट्रेलर को देखने के बाद सबका यही कहना था कि यह इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप होने वाली है, लेकिन इस फिल्म की जो कमजोरी थी वहीं इस फिल्म की मजबूती बन चुकी है और इसका नतीजा यह हुआ है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बहुत ही तगड़ी कमाई कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर छाया सिंघम अगेन का जलवा
1 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली सिंघम अगेन का टकराव भूल भुलैया 3 से होने वाला था। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में भी बड़े सितारे थे। उसके बाद भी सिंघम अगेन ने बहुत ही शानदार अंदाज में प्रदर्शन किया और पहले ही दिन इस फिल्म ने 40 करोड रुपए से ऊपर की कमाई कर ली। इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहा और अब रिलीज होने के छठे दिन तो इस फिल्म ने इतनी तगड़ी कमाई कर ली है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में कुमार हो चुकी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन अब उस फिल्म को दर्शक मिलना बंद हो चुके हैं क्योंकि अजय देवगन की यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के जरिए लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रही है।
तगड़ा हो चुका है सिंघम का टोटल कलेक्शन
सिंघम अगेन में एक दर्जन से ज्यादा बड़े सितारे थे और अब सिंघम अगेन का टोटल कलेक्शन डेढ़ सौ करोड रुपए को पार कर चुका है। इस फिल्म ने पांचवें दिन तक 149 करोड रुपए की कमाई कर ली थी और ऐसा लग रहा था कि छठे दिन से इसकी कमाई में गिरावट आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सलमान खान के कैमियो का जलवा इस फिल्म में जारी रहा और छठे दिन इस फिल्म ने लगभग 11 करोड रुपए का कारोबार किया। इसका नतीजा यह हुआ की रिलीज के 6 दिन बाद इस फिल्म ने 160 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है। इतनी तगड़ी कमाई के साथ ही सिंघम अगेन इस साल की सबसे हिट फिल्मों में शामिल हो गई है क्योंकि एक बड़ी फिल्म से टकराव के बाद भी सिंघम अगेन ने काफी तगड़ी कमाई की है।