बॉलीवुड की फिल्मों में कई ऐसे आईकॉनिक शॉट है जिसे बार-बार देखने पर भी लोगों का जी नहीं भरता। कुछ उन्हीं सीन में से एक है सनी देओल की गदर फिल्म का सीन जिसमें वह गुस्से में हैंडपंप को अपने हाथों से उखाड़ कर दुश्मनों को भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सनी देओल का यह सीन इतना यादगार है की फिल्म रिलीज के 24 साल बाद भी जब लोग इसे देखते हैं तब तब इसकी वाहवाही करते हैं और जोर से तालियां बजाते हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस सीन को सनी देओल खुद करना नहीं चाहते थे और उनकी वजह से ही इस फिल्म की शूटिंग 3 घंटे के लिए रोक दी गई थी।
सनी देओल को नहीं लग रहा था यह सीन सही
अनिल शर्मा और सनी देओल की जोड़ी ने फिल्म गदर में जो धमाल मचाया था वह आज भी लोगों के जेहन में कायम है। इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हाल ही में लल्लनटॉप को इंटरव्यू देने गए हुए थे और वहीं पर उन्होंने कई मजेदार किस्से सुनाए। अनिल शर्मा ने बताया कि सनी देओल को जब ऐसा करने को कहा गया तब वह इसके लिए राजी नहीं थे। सनी का कहना था कि यह सीन किसी भी तरह से लॉजिकल नहीं लग रहा है लेकिन अनिल शर्मा ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनने के बाद सनी देओल इस सीन को करने के लिए राजी हो गए। सिर्फ सनी देओल ही नहीं बल्कि इस फिल्म के दूसरे लोग भी इस सीन के खिलाफ थे लेकिन अनिल शर्मा ने कुछ ऐसी जादुई बातें कहीं जिसकी वजह से हर कोई इस सीन को करने के लिए तैयार नजर आने लगा।
अनिल शर्मा ने लोगों को दिलाई थी रामायण की याद
सनी देओल और गदर फिल्म के दूसरे सदस्यों ने जब हैंडपंप वाले सीन पर आपत्ति जताई तब अनिल शर्मा ने बहुत खूबसूरत उदाहरण दिया था। अनिल शर्मा का कहना था कि अगर रामायण में हनुमान जी ने जान बचाने के लिए पहाड़ को उठा लिया था तो फिर तारा सिंह अपने प्रेम को बचाने के लिए हैंडपंप क्यों नहीं उखाड़ सकता। अनिल ने बताया कि वह तो यह चाहते थे कि प्यार के लिए आदमी पूरी बिल्डिंग को तहस-नहस कर दे। लोगों को अनिल शर्मा की यह बात काफी अच्छी लगी जिसके बाद खुद सनी देओल भी इस सीन को करने के लिए राजी हो गए। इसी का नतीजा यह हुआ कि यह सीन इतने परफेक्ट तरीके से सूट हुआ की फिल्म रिलीज के 24 सालों के बाद भी जब लोग इसे देखते हैं तब इसकी खूब तारीफ करते हैं।